नन्हें मुन्नों ने बिखेरा जलवा,19वीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उमड़ा जनसैलाब

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र।
दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी के उत्सव वाटिका में राष्ट्रीय सद्भावना समिति के बैनर तले आयोजित 19वीं सांस्कृतिक इनामी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। लोकगीत, राष्ट्रगीत और फिल्मी गानों पर आधारित इस प्रतियोगिता में करीब 145 बच्चों ने एकल, ग्रुप और डूअल श्रेणियों में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे आयोजन स्थल पर पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने में समिति के सदस्यों को पसीना बहाना पड़ा। कार्यक्रम में बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।
मुख्य अतिथि ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
करीब 10 घंटे तक चले इस आयोजन में मुख्य अतिथि दुद्धी से विधायक प्रत्याशी श्रवण गोंड ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता कमल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सुनीता कमल ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।
भरतनाट्यम और ‘पुष्पा 2’ के डुप्लिकेट बने आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में वाराणसी से आई भरतनाट्यम कलाकार बॉबी रावत और यूट्यूबर ‘पुष्पा 2’ डुप्लिकेट काली दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण बने। उनके प्रदर्शन के बाद बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया।
विजेताओं को दिए गए आकर्षक पुरस्कार
एकल डांस प्रतियोगिता में साहिबा परवीन ने पहला स्थान हासिल किया, जिन्हें राहुल मशीनरी की ओर से एलईडी टीवी दिया गया। खुशी सोनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ और लुलु जायसवाल की ओर से साइकिल प्रदान की गई। आयुषी रावत को तीसरे स्थान पर जितेन्द्र अग्रहरी की ओर से मिक्सर ग्राइंडर मिला।
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में सुधीर ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल कर 5100 रुपए और शील्ड जीता। एक्स एल एक्स ग्रुप को दूसरा स्थान और 3100 रुपए मिले, जबकि डीआरएस ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा और 2100 रुपए का इनाम प्राप्त किया।
डूअल ग्रुप श्रेणी में गोविंद ग्रुप ने पहला स्थान प्राप्त कर 5100 रुपए जीते, जबकि सुहाना ग्रुप और वंशिका ग्रुप को क्रमशः 3100 और 2100 रुपए का नगद पुरस्कार मिला। 11 अन्य प्रतिभागियों को 1100 रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए गए।
सम्मानित हुए वरिष्ठ नागरिक
कार्यक्रम के बीच में सद्भावना समिति ने दुद्धी के वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवा में सक्रिय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। इस पहल की दर्शकों ने सराहना की।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे।
गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय गुप्ता, पंकज जायसवाल, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, गोरखनाथ, दीपक जौहरी, सचिव जितेंद्र अग्रहरी, डॉ संजय गुप्ता, ममता मौर्या समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक कमल कानू ने किया।
समिति को मिला भरपूर सहयोग
आयोजन के लिए अरविंद तिवारी, निरंजन अग्रहरी और धीरज जायसवाल समेत कई लोगों ने आर्थिक योगदान दिया। रोहित जायसवाल की ओर से सभी विजेता बच्चों को केक दिया गया।कार्यक्रम के अंत में संयोजक कमल कानू ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply