दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार ) 26 दिसंबर 2024 गुरुवार को नबीनगर बस स्टैंड के समीप भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में नबीनगर राजद कार्यकर्ताओ ने अमित शाह का पुतला फूंका।राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब पर ओछी टिप्पणी कर गलत बयानबाजी किया है।उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।वही राजद कार्यकर्ताओं ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की भी मांग किया है। मौके पर राजद नेता दिवाकर चंद्रवंशी, जगन यादव, संतोष सिंह, भोला यादव,उदय प्रसाद गुप्ता,मजीद खान,पप्पू यादव,आफताब,मालती देवी सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।