ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण
शक्तिनगर/ सोनभद्र। ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ- एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर के तत्वावधान में दिनांक 08/02/2025 दिन शनिवार को तृतीय एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत ‘सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली’ का आयोजन किया गया। इस रैली में एनएसएस स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन थानाध्यक्ष शक्तिनगर श्री कुमुद शेखर सिंह, श्री योगेंद्र पाण्डेय (एसआई), परिसर प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार यादव सहित विभिन्न शिक्षकों ने किया। यह रैली एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर से होते हुए उर्जा द्वार पहुँचकर वहां से आते-जाते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनकर वाहन चलाने और चार पहिया वाहन चालकों से सीटबेल्ट पहनकर सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक किया। रैली में शामिल स्वयंसेवकों ने प्रगति द्वार से बाहर निकल कर वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग से होते हुए थाना शक्तिनगर तक ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता’ का प्रचार-प्रसार किया और यात्रीगण का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन का उपयोग किया गया। अभिमान का समापन महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ शक्तिनगर परिसर पहुंच कर हुआ। इस अभियान के सफलता पर थानाध्यक्ष महोदय ने काशी विद्यापीठ शक्तिनगर परिवार को हार्दिक बधाई दी है और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम के आयोजन में थाना की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन में नगर प्रशासन विभाग एनटीपीसी शक्तिनगर का सहयोग सराहनीय है। कार्यक्रम का संयोजन सह संचालन डॉ प्रभाकर लाल, अजय लक्ष्मी और डॉ विनोद कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन में डाॅ मनोज कुमार गौतम, डॉ छोटेलाल प्रसाद, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा सहित सभी शिक्षकगण शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन ‘राष्ट्रगान’ गायन के साथ हुआ। विशाल, किशोरी लाल, ऋषि, हिमांशु, पंकज, पल्लवी, राहुल सोनी, वंशिका सिंह, पूनम, अनामिका, रानू, खुशबू, चांदनी का योगदान महत्वपूर्ण रहा।