21 नवंबर को लगने वाले रामेश्वर लोटा भांटा मेला की तैयारी पूरी करने का दिया निर्देश
समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।
पंचक्रोशी परिक्रमा के तीसरे पड़ाव प्रभु श्री राम की उपासना स्थल सुप्रसिद्ध रामेश्वर धाम के प्रांगण में 21 नवंबर को होने वाले सुप्रसिद्ध लोटा–भंटा मेले की एक दिन पूर्व मंदिर प्रांगण सहित वरुणा घाट के स्वच्छता और सुरक्षा संबंधी तैयारी को देखने के लिए आज रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने प्रशासनिक अधिकारीयो तथा मेले के आयोजन समिति के साथ मेला परिक्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तथा आयोजक समिति को मेले को सकुशल संपन्न हेतु बात विमर्श किया।
वही मेला परिक्षेत्र में लाईट ,ध्वनि विस्तारक यंत्र,साफ सफाई,पेय जल,वरुणा नदी में ट्यूब सहित अन्य व्यवस्था को आज शाम तक दुरस्त करने हेतु प्रशासनिक अधिकारी से बात की।तो वही मेला परिक्षेत्र में सफाई कार्य में लगे कर्मचारी ने कड़ी मेहनत कर धर्मशालाओं और वरुणा घाट के साफ और सुन्दर कर दिया था।सफाई कर्मचारी के लीडर अजय कुमार यादव और राकेश सिंह ने बताया मेला परिक्षेत्र की सफाई कार्य लगभग पूर्ण हो चला है।वही एडीओ पंचायत सेवापुरी योगेंद्र पाल ने बताया सफाई कार्य में पूरे 27 कर्मचारी लगे हुए है जो सफाई कार्य हेतु कड़ी मेहनत कर रहे है।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के जंसा थाना और रामेश्वर चौकी के पुलिस अधिकारी मौके का मुआयना करने के साथ ही पुलिस कर्मचारियों की तैनाती तय किया।मेला परिक्षेत्र अवलोकन में पुजारी अन्नू तिवारी,ग्राम प्रधान जग्गा पट्टी घनश्याम यादव,प्रतिनिधि राम प्रसाद,त्रिभुवन मौर्य,संतोष पटेल,संजय यादव राहुल सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।