हजारीबाग झील हमारी पहचान है, इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। झील सौंदर्यीकरण और विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे :– प्रदीप प्रसाद*
मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर ।
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को प्रातः 6:00 बजे शहर के हृदय स्थल, हजारीबाग झील परिसर, का दौरा किया। मॉर्निंग वॉक के दौरान झील में भ्रमण कर रहे स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने झील परिसर की विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर आम जनता के सुझाव सुने और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। झील परिसर का निरीक्षण करते हुए विधायक ने झील की स्थिति और वहां की देखरेख में हो रही कमियों को ध्यान में रखा। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि झील परिसर की स्वच्छता और सुरक्षा का हरसंभव ख्याल रखा जाए। सौंदर्यीकरण कार्यों को गति देने और लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी बात कही।
*जनता से आत्मीय संवाद*
विधायक प्रदीप प्रसाद को इतनी सादगी से झील में टहलते हुए देखकर वहां उपस्थित लोग आश्चर्यचकित रह गए। युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने उनकी विनम्रता की सराहना की। मौके पर मौजूद कई लोग विधायक के साथ तस्वीरें और सेल्फी लेने के लिए उत्साहित नजर आए। युवाओं में विधायक से मुलाकात को लेकर गजब का जोश और उत्साह देखने को मिला।
*स्थानीय जनता की प्रतिक्रिया*
झील में टहलने वाले ने विधायक की सक्रियता और उनके द्वारा झील परिसर की स्थिति पर ध्यान देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने झील परिसर को और अधिक आकर्षक और साफ-सुथरा बनाने के लिए अपनी ओर से भी सुझाव दिए।