अयोध्या में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला साधु का शव

अभीतक नहीं हो पाई शिनाख्त

अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या के कार्तिक पूर्णिमा मेले के पहले पड़ाव 14 कोसी परिक्रमा के दौरान अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के ट्रैक पर मंगलवार को एक बुजुर्ग साधु का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
रेलवे पुलिस को मंगलवार सुबह प्लेटफार्म नंबर तीन पर मौजूद यात्रियों ने ट्रैक पर साधु का शव पड़ा होने की जानकारी दी । जीआरपी प्रभारी आरके राय का कहना है कि बुजुर्ग साधु किसी ट्रेन की चपेट में आकर कट गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष आंकी गई है। उसके पास से कोई कागजात नहीं मिला है,जिससे शिनाख्त हो सके। स्थानीय लोग उसकी पहचान नहीं कर पाए। उसने खाकी कुर्ता और नीली रंग की जैकेट पहन रखी थी। आशंका जताई जा रही है कि वह प्रयागराज से यहां कार्तिक मेले में आ रहा था,क्योंकि प्रयागराज आने-जाने वाली ट्रेन अक्सर इसी प्लेटफार्म से गुजरती है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।