संपूर्ण जनहित विकास फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा हुआ कंबल वितरण*


रंजीत तिवारी रामेश्वर वाराणसी* आज वीरभान गांव मुसहर बस्ती के गरीब असहाय एवम वंचित परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
50परिवारों के बीच में कंबल वितरण किया गया। इस कड़ाके के ठंड में कंबल मिलते ही लोगो के चेहरे खिल गए । इस अवसर पर संपूर्ण जनहित विकास फाऊंडेशन ट्रस्ट, के डायरेक्टर श्री शिवपाल शर्मा जी उपस्थित रहे। साथ ही संस्था के अन्य पदाधिकारिगण श्री जगदीश वर्मा चंद्रशेखर, रीटील राव , राहुल, गुड्डू, नागेंद्र पटेल, सूरज शर्मा, उमेश चौहान एवम् ग्राम सभा के ग्राम वासी बडी संख्या में उपस्थित रहे । ग्राम बीरभानपुर के ग्राम प्रधान श्रीमती मंजु देवी जी ने संपूर्ण जनहित विकास फ़ाउण्डेशन ट्रस्ट का ग़रीबों में मुफ़्त कंबल वितरण के लिए धन्यवाद दिया।