*संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. इंद्रेश कुमार ने लोगों से किया संवाद*

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र/ दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के आवास पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर गहन विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि भारत के मुस्लिम समाज को अपनी आस्थाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना को भी सुदृढ़ करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार समाज की अवस्था को बेहतर बनाने के लिए व्यवस्था में सकारात्मक भागीदारी आवश्यक है। आगे कहा कि समाज के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना होगा। हमें धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि कर्तव्य के आधार पर एकजुट होना चाहिए।” उन्होंने युवाओं को राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और समाज में आपसी सद्भाव बनाए रखने पर बल दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, एवं संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगोष्ठी के अंत में उपस्थित जनों ने डॉ. इंद्रेश कुमार से विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर सुनील सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की संगोष्ठियां समाज को दिशा देने का कार्य करती हैं और जनचेतना को जागृत करती हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जितेंद्रानंद महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी, सुरेंद्र बरनवाल, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष संजय केसरी, अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी महफूज आरिफ, दिनेश गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, सत्येंद्र आर्य, तीर्थराज शुक्ला, दिनेश पांडेय, अमित सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, सुशीला देवी, सोनी रावत, शबनम मिश्रा, राजन जायसवाल, राधा रमन पांडेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply