– निदेशक हरिनारायण प्रसाद मिंटू कुमार संवाददाता सदर हजारीबाग ।सरस्वती ज्ञान मंदिर ,मेरु सदर हजारीबाग में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 14 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य हरि नारायण प्रसाद एवं प्राचार्या श्रीमती गुंजा देवी और उप प्राचार्या श्रीमती रेखा कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । इसके बाद कक्षा आठवीं एवं नौवीं के छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की शानदार वंदना के साथ कार्यक्रम को गति देते हुए विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षा का महत्व, प्रदूषण की समस्या से बचाव के लिए नाटक, मोबाइल की बढ़ते दुष्प्रभाव के बचाव के लिए नाटक, एवं कई सांस्कृतिक नृत्य कक्षा आठवीं से प्रीति कुमारी ,रानी कुमारी अनिशा प्रवीण तथा कक्षा नौवीं से सानिया कुमारी, नीमा कुमारी एवं उनकी सहपाठियों के द्वारा पेश किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के द्वारा उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को शिक्षा महत्व बताते हुए कहां की शिक्षा किसी बंधन में बांधने की चीज नहीं है और ना ही शिक्षा किसी जाति धर्म को तोड़ने का नाम है । असल मायने में शिक्षा विकास की धार है तथा शिक्षा एक सुव्यवस्थित समाज का निर्माण करती है । उन्होंने छात्र छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कई टिप्स देकर उनका उत्साह बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की । इस कार्यक्रम में विद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती रेखा देवी के द्वारा बच्चों को अध्ययन को आसान बनाने के लिए कई टिप्स दिए गए।श्रीमती भारती देवी के द्वारा उन्हें आसान तरीके से बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए तनाव मुक्ति के उपाय बताए गए। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कशिश नाज , स्वाति कुमारी,अलीशा प्रवीण एवं लक्ष्मी कुमारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य हरिनारायण प्रसाद, प्राचार्या गुंजा देवी तथा उप प्राचार्या श्रीमती रेखा कुमारी के अलावा भारती कुमारी, चमेली कुमारी, इंदु देवी,पूजा कुमारी, सरिता देवी, प्रिया कुमारी, अर्चना कुमारी, अजय कुमार एवं पुष्पा कुमारी आदि कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।