दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
नगीना। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी वर्ष 2025 के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद सौरभ कौशिक एडवोकेट निर्वाचित हुए जबकि अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्यों के पद निर्विरोध निर्वाचित हुए।
सोमवार को रेवेन्यू बार एसोसिएशन नगीना की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025 के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी सुनील कुमार विश्नोई‚ सहमतदान अधिकारी राजीव कुमार सोती‚ जगदेव प्रसाद व निवर्तमान अध्यक्ष शेख सलीमुद्दीन की देखरेख में हुए चुनाव में 46 मतदाताओं में से 44 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पीठासीन अधिकारी ने मतगणना के बाद घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर हुए मतदान में सौरभ कौशिक को 32 मत मिले जबकि सुरेश कुमार को 11 मत मिले, 21 मत से सौरभ कौशिक ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। जबकि महासचिव पद पर अवधेश कुमार‚ कोषाध्यक्ष शहजाद अहमद‚ ज्येष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश सिंह‚ उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन व नरेश कुमार‚ कनिष्ठ उपाध्यक्ष आयशा रजा‚ संयुक्त सचिव अहसान अली‚ शाहनवाज अहमद‚ राजप्रकाश के प्रति कोई अन्य पर्चा दाखिल न होने पर सभी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह‚ कुलदीप सिंह‚ सचिन चौहान‚ कमल कुमार‚ हरि सिंह‚ दीपक सिंघल‚ सुहेल आदिल‚ महेन्द्र सिंह मोहर्रि‚ शहजाद अहमद‚ मुकेश सैनी‚ सतीश चौहान‚ मुकेश राजपूत बाबू‚ संजय विश्नोई‚ जगमीत सिंह‚ नवीन वर्मा‚ देशराज समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता व बार स्टाफ मौजूद रहा।