कबीर परमेश्वर जी ने कहा है कि “कबीर, जिव्हा तो वोहे भली, जो रटै हरिनाम। ना तो काट के फैंक दियो, मुख में भलो ना चाम
दैनिक समाज जागरण
बारां – संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने रविवार को सांवरिया मैरिज गार्डन बारां में जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन एलइडी टीवी के माध्यम से किया गया | बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने एलईटीवी के माध्यम से संत जी के मंगल प्रवचनों को सुना | यह कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक किया गया |
संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग बताया है कि कबीर परमेश्वर जी ने कहा है कि “कबीर, जिव्हा तो वोहे भली, जो रटै हरिनाम। ना तो काट के फैंक दियो, मुख में भलो ना चाम।।” अर्थात जैसे जीभ शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है। यदि इसका उपयोग परमात्मा का गुणगान तथा नाम-जाप के लिए प्रयोग नहीं किया जाता है तो व्यर्थ है क्योंकि इस जुबान से कोई किसी को कुवचन बोलकर पाप करता है। बलवान व्यक्ति निर्बल को गलत बात कह देता है जिससे उसकी आत्मा रोती है। फिर किसी की निंदा करके, किसी की झूठी गवाही देकर, किसी को व्यापार में झूठ बोलकर ठगकर अनेकों प्रकार के पाप मानव अपनी जीभ से करता है। परमेश्वर कबीर जी ने बताया है कि यदि जो व्यक्ति जीभ का सदुपयोग नहीं करता है, परमात्मा का गुणगान, भक्ति नहीं करता तो इससे कोरे पाप इकट्ठे होते हैं।
जिला संयोजक राजेंद्र दास ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज जी का मुख्य उद्देश्य है समाज में फैल रही कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, नशा, भ्रूण हत्या, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचारी जैसी तमाम कुरीतियों को जड़ से खत्म करके एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है सत्संग में उपस्थित सेवादार विशाल दास, श्याम दास, हेमराज दास, अंकित दास, राकेश दास, नंदकिशोर दास, गोविंद दास, राम कल्याण दास, हेमराज दास, राजेंद्र दास सुरेंद्र दास, पवन दास, मनोज दास, सत्येंद्र दास, तेजपाल दास, मांगीलाल दास, विशाल दास, श्रीनाथ दास आदि भगत और बहने सेवा करते हुए नजर आए
