अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थी शादी अनुदान योजना का उठाये लाभ

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान दिया जाना है जिसमें अनुसूचित जाति के 177 एवं सामान्य वर्ग के 78 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र राज्य इकाई लखनऊ के द्वारा संचालित वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in के माध्यम से आवेदकों के आवेदन पत्र प्राप्त कर पात्र आवेदकों को योजनान्तर्गत प्रथम आगत प्रथम पावत सिद्धान्त के अनुरूप बजट की सीमा तक लाभान्वित किया जाना है। आवेदन के समय आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु रूपये 46080 एवं शहरी क्षेत्र हेतु रूपये 56460), जाति प्रमाण पत्र, शादी कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक लगाना अनिवार्य है।