दैनिक समाज जागरण
सदर संवाददाता अल्ताफ कादरी
तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन
सोनभद्र। नगर स्थित संत जेवियर्स विद्यालय में शनिवार तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन प्रधानाचार्य आल्बर्ट प्रवीण लोबो द्वारा किया गया। गुरुवार को प्रातःकाल स्काउट-गाइड प्रवेश कोर्स का प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ स्काउट ध्वजोत्तोलन प्रार्थना-गीत एवं झण्डा-गीत के साथ हुआ। तीन दिनों तक स्काउट प्रशिक्षक शुभम कुमार सोनी एवं सहयोगी सहायक प्रशिक्षक कन्हैया लाल ने स्काउट-गाइड के नियम्, प्रतिज्ञा, गांठ इत्यादि की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को प्रवेश कोर्स का प्रशिक्षण दिया।
तीसरे दिन शनिवार को स्काउट-गाइड को विभिन्न टोलियों में बाँटकर उनके मध्य विविध प्रतियोगिताओं तथा शिविर निर्माण, पाक कला, गाँठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन हुआ। जिसका प्रधानाचार्य आल्बर्ट प्रवीण लोबो ने अपने सहयोगियों के साथ निरीक्षण कर उनका मूल्यांकन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टोलियों को पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ स्काउट नीतेश धर द्विवेदी एवं सर्वश्रेष्ण गाइड जरीन फातिमा को भी पुरस्कृत किया गया।प्रधानाचार्य ने कहा कि आज के परिवेश में स्काउट-गाइड के महत्व को समझना और उसके कर्तव्यों का निर्वहन करना अति आवश्यक है। सच्चा स्काउट वही है जो परिस्थिति विशेष में स्वयं को ढाल ले तथा सदैव दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहे। इसलिए इस प्रशिक्षण के बाद आप सभी अपने अन्दर एक-दूसरे का सहयोग करने की भावना का विकास अवश्य करें।
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विद्यालय के स्काउटर जगदम्बा प्रसाद की देखरेख में सम्पन्न हुआ। स्काउट ध्वज उतार कर प्रशिक्षण शिविर के समापन की घोषणा प्रधानाचार्य द्वारा की गयी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सि. सुनीता टोप्पो, शिक्षक राकेश द्विवेदी, शिवनाथ सिंह, आशुतोष पाठक, जगदम्बा प्रसाद, उर्मिला यादव शिक्षिका शकिला जैदी, सि. फिरका बरला, सि. अर्चना वास्तराय सहित विद्यार्थी, अभिभावक व विद्यालय के समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मी और तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।