रामेश्वर (वाराणसी)
भीषण ठंड को देखते हुए जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने शुक्रवार को पंचक्रोशी मार्ग सहित कई स्थानों पर अलाव जलवाया। इस कार्य से क्षेत्र की जनता सहित यात्रियों को राहत मिला।
इस मौके पर ग्राम प्रधान ने कहा कि भीषण ठंड में जहां पर शासन आंख मोदी मुड़ कर बैठी हुई है वही ग्रामीणों के देखते हुए ग्राम प्रधान ने स्वयं के पैसे से ग्रामीणों की राहत के लिए कई जगहों पर अलाव जलाया ग्राम प्रधान के इस पहल की लोगों ने प्रशंसा करते हुए तारीफ किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि हर कपा देने वाली ठंड में लोगों के लिए यह हलव वरदान साबित हो रहा है सड़क पर यात्री और राजगीर इस अलाव के पास खड़े होकर अलाव का आनंद ले रहे हैं यह कर पुनीत का कार्य है। ऐसे समय में सभी समर्थवान को आगे आने की जरूरत है।ग्रामीण इलाके में दो तीन दिनों से पूरे दिन हाडकपा देने वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे समय में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव की शरण में है।