शहडोल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

शहडोल एकीकृत क्रू लॉबी में कार्यरत सभी महिला कर्मचारियों ने एक संयुक्त ज्ञापन बनाकर सभी महिला कर्मचारी का हस्ताक्षर करा कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शाखा शहडोल के शाखा सचिव को दिया और अपनी समस्याओं के विषय में बताया , जिस पर संज्ञान लेते हुए आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शाखा शहडोल का प्रतिनिधिमंडल ,उन सभी महिला कर्मचारियों की समस्याओं का ज्ञापन क्षेत्रीय रेल प्रबंधक महोदय, सहायक मंडल विद्युत अभियंता (टी आर ओ) महोदय एवं मंडल विद्युत अभियंता महोदय से मिला और उनकी समस्याओं पर चर्चा की l
महिला रेल कर्मचारियों की समस्या के चर्चा के दौरान हमारे प्रतिनिधिमंडल द्वारा सभी अधिकारियों को यह अवगत कराया गया की एक महिला कर्मचारी के लिए वॉशरूम, चेंजिंग रूम जैसी मूलभूत सुविधा का होना अत्यंत आवश्यक है और अपने दिए गए ज्ञापन में रेलवे बोर्ड के लेटर को संदर्भित करके बताया गया की रेलवे बोर्ड के कर्मचारी चार्टर 2018 में रेलवे बोर्ड ने दिशा निर्देश दिए गए थे कि जहां पर पांच या पांच से अधिक महिलाएं कार्यरत है वहां पर मार्च 2018 तक वाशरूम ,टिफिन रूम और चेंजिंग रूम जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो जानी चाहिए ,इसके उपरांत रेलवे बोर्ड पत्र क्रमांक E(W)/2021/UN-1/6 दिनांक 13/10/21 को भी रेलवे बोर्ड ने बड़े कड़े शब्दों में यह लिखा की आजादी के 75 वर्ष बाद भी महिला रेल कर्मचारियों को वॉशरूम ,टिफिन रूम ,चेंजिंग रूम जैसी मूलभूत सुविधा अभी तक नहीं मिल पा रही है और उसे शीघ्र ही महिला कर्मचारियों के लिए मिल जाना चाहिए लेकिन शहडोल में कार्यरत महिला कर्मचारियों को अभी भी सुविधा उपलब्ध नहीं है जिस विषय पर हमारे सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लिया l क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक द्वारा हमारे सामने ही वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता के नाम पर एक पत्र बनाकर शीघ्र ही जगह चिन्हित करके(लॉबी के बॉक्स रूम) या अन्य उपुयक्त जगह में वॉशरूम और रेस्ट रूम बनाने की प्रक्रिया को आरंभ करने के लिए आदेशित किया। सहायक मंडल विद्युत अभियंता द्वारा भी एक लेटर मंडल विद्युत अभियंता के नाम पर जारी करने के लिए कहा गया है और जगह चिन्हित करके शीघ्र कंस्ट्रक्शन का काम चालू करने का आश्वासन दिया गया l मंडल विद्युत अभियंता द्वारा चर्चा के दौरान यह बताया गया कि आज ही उनके द्वारा कुछ जगह का इंस्पेक्शन किया जाएगा जैसे की लॉबी में स्थित पुराना बॉक्स रूम जो कि अभी किसी भी उपयोग में नहीं आता है , उसी जगह पर वॉशरूम और रेस्ट रूम बनाया जाए या CLI ऑफिस के बगल में, निरीक्षण करके जगह फाइनल करके उसमें शीघ्र काम चालू किया जाएगा l दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शाखा शहडोल हमारे सभी अधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद करती है कि उन्होंने हमारे बताई गई समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लिया और उसके शीघ्र निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए,साथ ही साथ हमारे क्षेत्रीय रेल प्रबंधक महोदय का भी बहुत-बहुत धन्यवाद कि उनके द्वारा यह आश्वासन मिला कि वह कुछ दिनों बाद यहां से स्थानांतरित होने वाले हैं उसके बाद भी वह उन्होंने कहा कि आप हमसे इस विषय पर जरूर संपर्क में रहे और वह यहां पर ना भी रहेंगे तो भी इस विषय पर अपने ऊपर के अधिकारियों से बात करते हुए शीघ्र है काम पूरा करवाएंगे I दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शाखा शहडोल का प्रतिनिधिमंडल शाखा सचिव अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में सभी अधिकारियों से मिला और इस प्रतिनिधि मंडल में मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र बारी ,अनुज विश्वकर्मा ,प्रदीप सेन ,शुभम बर्मन, सुभाष शर्मा ,दुलीचंद गुप्ता ,आशुतोष मिश्रा सम्मिलित रहे।