शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में अत्यंत हर्षोउल्लास से मनाया गया एन सी सी दिवस



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर । राष्ट्रीय कैडेट कोर 7 वीं वाहिनी बिलासपुर में कमान अधिकारी कर्नल सतीश कुमार गुप्ता प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव राय एवं प्राचार्य बी. आर. खुटें के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में अत्यंत ही हर्ष और उत्साह के बीच एन.सी.सी. दिवस मनाया गया ।
सर्वप्रथम आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत ” वोकल फॉर लोकल ” कैम्पेन के तहत रैली निकाल कर कैंडट्स ने नगर में जन-जागरूकता रैली निकाली स्वदेशी उत्पाद की वरियता देने के लिए कैंडट्स ने विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाकर प्रर्दशनी लगाई।

तत्पश्चात् एन.सी.सी. दिवस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. श्री एस. आर. कमलेश, अपर संचालक, उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एन.सी.सी. ध्वजारोहण किया गया । एन.सी.सी. गीत एवं राष्ट्रगान से सभा भाव विभोर हुआ । स्वागत समारोह के पश्चात एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट नीता जौहर द्वारा कॉलेज की एन.सी.सी. उपलब्धियों को बतलाया गया ।

कार्यक्रम की श्रृखंला में आगे भुतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट की स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और उनके अनुभवों को नए कैडेटस के साथ बाँटा गया । इसमें लगभग 40 पूर्व कैडेटस शामिल हुए आगे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई और अंत में कैडेटस को विभिन्न विधाओं में उपलब्धि हासिल करने पर प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया ।