दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 31दिसंबर 2023 नबीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ बैंक रोड मे रविवार को शिव चर्चा का आयोजन किया गया। हर हर महादेव तथा शिव हमारे गुरु हैं के जयकारे से पूरा मुहल्ला गूंज उठा ।शिव शिष्य परिवार के द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिव चर्चा में शिव शिष्य प्रणेता हरिंद्रानंद के बताए तीन सूत्र को पालन करने के बारे मे बताया गया। चर्चा करते हुए शिव शिष्यों ने उपस्थित शिव शिष्य परिवारों से कहा कि पहला सूत्र शिव गुरु हैं आप मेरे गुरु हैं, मैं आपका शिष्य हूं, मुझ शिष्य पर दया करें।दूसरा सूत्र एक दूसरे को बताना चर्चा करना एवं समझाना है एवं तीसरा सूत्र अपने गुरु शिव को नमः शिवाय ” से प्रणाम करने का सतत प्रयास करना है। शिव चर्चा में शामिल लोगों ने बताया कि शिव एकमात्र संसार के समस्त प्राणियों के आध्यात्मिक गुरु हैं।शिव गुरु परिचर्चा में चंदौली,औरंगाबाद, बरियावाँ एवम नबीनगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिव गुरु परिवार शिव शिष्यता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महिलाओं सहित अन्य शिव शिष्य परिवार द्वारा शिव का संगीतमय भजन कीर्तन किया।
शिव चर्चा में शिकारी जी,संदेश कुमार,सत्येंद्र सिंह,संजय मालाकार,संजय सिन्हा, नंदू जी,चंद्रावती देवी, मुन्ना कुमार,राम भगत सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शिव शिष्य उपस्थित थे।