पालीगंज में मुखियापति को गोली मारने वाला शूटर नोएडा से हुआ गिरफ्तार

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के सिगोड़ी बाजार में घर से कुछ दूरी पर मुखियापति को गोली मारने वाला शूटर को एसटीएफ तथा सिगोड़ी थाने की पुलिस दिल्ली के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जानकारी शनिवार को पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि बीते 27 अगस्त पालीगंज प्रखण्ड के सिगोड़ी थाना अंतर्गत सिगोड़ी बाजार में घर से कुछ दूरी पर स्थानीय मुखिया सुबैदा खातून के पति मो. शहजाद आलम को गर्दन में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। जिसकी प्राथमिकी मुखिया सुबैदा खातून ने अज्ञात के खिलाफ सिगोड़ी थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर कार्यवाई करते हुए सिगोड़ी पुलिस ने मानवीय तथा तकनीकी अनुसंधान कर पूर्व में ही 30 अगस्त को एक अपराधी अफरोज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। उसी के बयान के आधार पर नौबतपुर निवासी कमसुद्दीन अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र फैजल उर्फ किट्टू उर्फ फैजल नियाजी को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। वही किट्टू उर्फ नियाजी पर 25 हजार रुपये इनाम की भी घोषणा कराई गई थी। इस दौरान पता चला कि अभियुक्त फैजल उर्फ किट्टू दिल्ली के नोएडा में रह रहा है। जिसके बाद यूपी पुलिस तथा एसटीएफ की मदद से किट्टू उर्फ नियाजी को दिल्ली स्थित नोएडा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान किट्टू उर्फ नियाजी ने बताया कि सिगोड़ी निवासी किट्टू के मामा सवाब अनवर उर्फ सोनू के कहने पर मुखियापति सहजाद आलम किट्टू को दो बार जेल भेजवाया था और किट्टू के बहन को आंगन बाड़ी में नौकरी नही होने दिया था। जिससे नाराज किट्टू ने नौबतपुर थाना के परसा गांव निवासी अखिलेश कुमार के पुत्र अमन राज से हथियार लेकर सिगोड़ी आया था। जहां रेकी कर मुखियापति मो. शहजाद आलम को गोली मारा था। वही घटना को अंजाम देने के बाद किट्टू उर्फ फैजल नियाजी ने अमन के आदमी के साथ पटना भाग निकला था। जहां से यह दिल्ली चला गया था। किट्टू उर्फ फैजल नियाजी उज्ज्वल सिंह गिरोह का शूटर है जिसके खिलाफ नौबतपुर थाने में चार तथा बिहटा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है। वही अन्य अपराधियो की तलाश जारी है।

Leave a Reply