गाजियाबाद के शालीमार गार्डन स्थित काली मंदिर का पावन प्रांगण उस दिन गूंज उठा, जब बंगाली एसोसियेशन और नारी शक्ति संगठन ने एक ऐतिहासिक आयोजन के माध्यम से देशभक्ति और शौर्य को नमन किया। यह आयोजन भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध एक तीव्र प्रतिघात का उत्सव था।
इस मौके पर नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्या और टैरो रीडर, रीमा वर्मा ने बंगाली समुदाय की वीरांगनाओं के साथ मिलकर ‘सिंदूर’ का तिलक किया—यह न केवल विजय का प्रतीक था, बल्कि भारत माँ के लिए उनके अटूट प्रेम और आस्था का भी सशक्त प्रदर्शन था।
पूरे आयोजन में भारतीय सेना की वीरता, संकल्प और बलिदान को गहराई से नमन किया गया। मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए इस अभियान की सफलता के लिए धन्यवाद अर्पित किया गया। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पाँच अमर वीरों और 38 मासूम भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी एवं भाजपा अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा जी को शुभकामना संदेश भी भेजे गए, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में सौंदर्य, शक्ति और श्रद्धा का संगम देखने को मिला, जहाँ अमिता राय, सुदीपा राय, सुमिता राय, समीरा राय, रूपा मुखर्जी, मीनू बोस, तापसी भट्टाचार्य, मोनू दास, मिथिलेश उपाध्याय, अनीता बजाज, संगीता चौहान, शैली, सुधा उमा, विकास नागपाल, हर्षिता, प्रतिभा राय सहित 200 से अधिक जागरूक और प्रेरणादायक महिलाएं सम्मिलित हुईं।
यह कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं था—यह एक संकल्प था। यह संदेश था कि जब नारी शक्ति और राष्ट्रभक्ति एक साथ उठती हैं, तो कोई भी शक्ति भारत को झुका नहीं सकती।
_______&&____
