सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद भाजपा हुई हमलावर*

*
(हरेश उपाध्याय)नयी दिल्ली:- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आज सुबह हुई छापेमारी पर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला। कपिल मिश्रा ने कहा कि सिसोदिया के घोटाले अब सामने आ रहे हैं।उन्होंने ट्वीट किया- सत्येंद्र जैन का करप्शन पकड़ा जा चुका है। सिसोदिया के शराब के ठेकों के नाम पर करोड़ों रुपए की लूट का मामला सिर्फ शुरुआत है।केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।दिल्ली को लूटने वालो को जेल जाना ही पड़ेगा।बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ईमानदार हैं तो उन्हें कार्रवाई से डर क्यों लग रहा है? उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया बुरी तरह घबराए हुए हैं। उनके घर सीबीआई की रेड कोर्ट के आदेशों के आधार पर हुई है।बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस पूरे मामले पर कहा कि दिल्ली में नई आबकारी नीति के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है। आज जिस तरह से सीबीआई की रेड के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत तमाम पार्टी के नेता बौखला गए हैं। केजरीवाल द्वारा न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे आलेख के बदले में कार्यवाही बताया तो मनोज तिवारी ने कहा कि यह रेड शिक्षा नीति पर नहीं बल्कि आबकारी नीति पर कार्यवाही हुई है। जिसमें दिल्ली के खजाने को लूटा गया है।”बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्वीट किया- सिसोदिया जी चोर कभी यह नहीं कहता कि मैंने चोरी की है और आप दोनों की जुगल जोड़ी तो वो है, जो दिल्ली के टैक्सपेयर्स के पैसे को डकार गए।अपने शराब मित्रों में पैसा बांट दिया। हवाला कारोबार करते हो शर्म नहीं आती ?क्या बिल्कुल भी भ्रष्टों! इन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि शराब मंत्री लिखना भूल गए केजरीवाल”।