ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोड़ें में छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ शुरू

समाज जागरण दैनिक
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यक्तिगत, समूह ऋण स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियो के लिये छः दिवसीय ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोंडे में एलडीएम गोपाल शेखर झा, निदेशक जितेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। छः दिवसीय ईडीपी प्रशिक्षण में 30 लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त कराया जायेगा । सभी प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर डूडा से आनंद प्रकाश मौर्य शहर मिशन प्रबंधक, शिशिर खरे एफएलसी, फैकल्टी संजीव कुमार, अमृता दुबे, शांतनु शेखर उपस्थिति रहे।