समाजसेवी सुखराम हेंब्रम ने फीता काट कर सड़क का किया उद्घाटन

फुलचांद पारित, समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, नीमडीह

चांडिल : नीमडीह प्रखंड के रंगाडीह से चिंगड़ा पाड़कीडीह के बीच में सड़क नहीं होने के कारण दोनों गांव के निवासियों को वर्षों से आवागमण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दोनों गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम को 30 जून को इसका सूचना दिया। उसके बाद सुखराम हेंब्रम के प्रयास और ग्रामीणों के श्रमदान से दो किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है। रास्ता निर्माण के लिए दोनों गांव के निवासी सनातन सिंह, रसराज सिंह, जगत लाल सिंह, अंगद सिंह, गोपाल सोरेन, राम जीवन कुमार, कांग्रेस किस्कू, कन्हाई लाल सिंह आदि ग्रामीणों ने जमीन दान किया। महाप्रभु जग्गन्नाथ के रथयात्रा के पावन दिन पर समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम ने फीता काट कर सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि विकास का मुख्य माध्यम सड़क है। जबतक ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में सड़कों का जाल नहीं बिछेगा संपूर्ण विकास की कल्पना नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस गांव तक पहुंच पथ नहीं है उस गांव में वे ग्रामीणों के सहयोग से निजी खर्च पर सड़क निर्माण का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर राजू हेम्ब्रम, लोचन माडी॔, गौर हरि सिंह, प्रभु राम सिंह, प्रकाश माडी॔, सुनील माडी॔, कांग्रेस किस्कू, महादेव सिंह,भजन माडी॔, शिवचरण सिंह, लीलमण माडी॔, सुमित्रा सिंह, काजल सिंह आदि उपस्थित थे।