समाजसेवियों ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन गौशालाओं की स्थिति दुरुस्त करने की रखी मांग।

कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लखाखेरा के बजरवारा ग्राम में स्थित गौशाला की स्थिति बद से बद्दतर हो गई है हालात ये है कि यहां हर दूसरे दिन भुखमरी और बीमारी से गायों की मौत हो रही है सोमवार को समाज सेवा विकास संस्था के सदस्यों ने बड़वारा तहसील कार्यालय में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुए तत्काल गौशाला की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने आए समाजसेवी राजाराम पटेल ने बताया कि बजरवारा गौशाला में रखरखाव और इलाज के अभाव में आए दिन गायों की मृत्यु हो रही है जो बेहद ही दुखद और निंदनीय है पिछले एक माह के भीतर करीब 20 गायों की मृत्यु अब तक हो चुकी है और अभी भी कई गायें बीमारियों से जूझ रही है अगर समय रहते गौशाला में भोजन और इलाज की व्यवस्था नहीं कराई गई तो मौजूद अन्य गाय भी बेमौत मर जाएंगी,, समाजसेवी सावित्री केवट ने बताया कि गौशाला में जिस तरीके से बड़ी संख्या पर गायों की मृत्यु हो रही है वह बेहद ही चिंताजनक और दुखद है और उससे भी दुख की बात यह है कि गाय के शव को खुले आसमान के नीचे फेंका जा रहा है जिसके बाद गाय माता के जिस्म।को आवारा कुत्ते नोचते है। हमारी प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों से मांग है कि सात दिवस के भीतर गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए और लापरवाह संचालक समूह को तत्काल हटाकर किसी जिम्मेदार समूह संगठन को गौशालय के देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

इस दौरान इनकी रही उपस्थिति बबिता सिंह,फिजा बी,प्रभा सेन,सुखेन्द्र सिंह,सचिन कुशवाहा, राजाराम पटेल,सुमित रजक,संदीप,सावित्री केवट,अनंत सिंह,रामचरण सिंह आदि।

Leave a Reply