संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण
ओबरा/ सोनभद्र। नगर में बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच के कार्यकर्ताओं ने धोबिया नाले पर करवाया प्याऊ का शुभारंभ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनांचल वार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल एवं महासचिव अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्याऊ का शुभारंभ किया। मंच के संयोजक अशोक कुमार यादव एवं अध्यक्ष सुशील कुमार कुशवाहा ने बताया की आम जनों की जरूरत को मद्दे नजर रखते हुए सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच प्रत्येक वर्ष लगातार प्याऊ की व्यवस्था कई जगहों पर करता चला रहा है, जिसकी आज शुरुआत धोबिया नाले से की गई है इससे राहगीरों को अपनी प्यास बुझाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में महासचिव अनूप कुमार सेठ, उपाध्यक्ष शमशेर खान, सचिव विजय विश्वकर्मा के साथ छात्र नेता पवन यादव, इंद्रजीत सरोज, राकेश यादव, वीरेंद्र यादव, प्रेमचंद वर्मा, राधे यादव, कार्तिकेय द्विवेदी, प्रियांशु जैन महिला की इकाई की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती सुधा, श्रीमती गीता, श्रीमती संजीता सिंह की उपस्थिति के साथ सैकड़ो लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।