एस पी साहब! पूछ रहा है अररिया, 27 दिन बीत गए पप्पू झा की मौत पर सुस्त क्यों है पुलिस: सुस्मिता

भाजपा नेता पप्पू झा की मौत के मामले में परिजन के साथ भाजपा महिला मोर्चा के सदस्य ने की एसपी से मुलाकात

भाजपा नेता की पत्नी ने एसपी से लगायी गुहार,दिखाया और सौंपा घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज

7 दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं एवं मेरा पुत्र, पुत्री परिवार के लोग आपके कार्यालय में आकर अनसन पर बैठ जाउंगी और इसका सारी जिम्मेदारी श्रीमान कि होगी। मेरी मांग है कि इसकी जाँच सीबीआइ से हो

अररिया।

युवा भाजपा नेता राजीव कुमार उर्फ पप्पू झा की मौत मामले में उनके परिजन व भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य ने एसपी अमित रंजन से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. मृतक भाजपा नेता पप्पू झा की पत्नी मनीषा झा ,जिला मंत्री डा. सुष्मिता ठाकुर ,नगर उपाध्यक्ष अनु मिश्रा, नगर मंत्री पूनम यादव, महिला मोर्चा जिला मंत्री ज्योति भगत, नगर अध्यक्ष रीना जैन , नीतू झा आदि शिष्ट मंडल में शामिल थी। एस पी को दी गई आवदेन में जिक्र है कि
मैं मनीषा झा पति स्व० राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा कि पत्नी हूं।उनकी मृत्यु दिनांक 03/07/2024 को संदिग्ध अवस्था मैं हुई है।मेरा कहना है कि मेरे द्वारा सी सी टीवी फुटेज जमा किया है कि कौन कौन से व्यक्ति उक्त घर में आये गए है।
पार्टी वाले स्थान पर मृत्यु हुई और उनका कोई इलाज नहीं करवाया गया और तड़प तड़प कर उनकी मौत हुई ।पार्टी वाले स्थान पर साक्ष्य को मिटाया गया है।
पार्टी वाले स्थान को बाहर से ताला बन्द कर भाग जाना और घर पर खबर नहीं करना |
आरोपी रोशन ठाकुर एवं सुनील झा, संजीव झा अब तक फरार है और इनका परिवार घर पर है परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि उनके घर पर परिवार है उनसे दवाब देकर पता किया जा सकता है। पुलिस पदाधिकारी को जानकारी देने पर भी कोई हिरासत नहीं हुआ |चुप चाप आरोपी व्यक्ति रात में हीं अपना घर बंद कर भाग जाना ।उपरोक्त बिंदु से स्पस्ट होता है कि उनकी हत्या हुई है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि 7 दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं एवं मेरा पुत्र, पुत्री परिवार के लोग आपके कार्यालय में आकर अनसन पर बैठ जाउंगी और इसका सारी जिम्मेदारी श्रीमान कि होगी। मेरी मांग है कि इसकी जाँच सीबीआइ से हो।

शिवपुरी स्थित आवास पर मृतक परिजन ने किया प्रेस कांफ्रेंस

इधर पप्पू झा की पत्नी मनीषा झा व उनके पुत्र शुभम कुमार ने अपने शिवपुरी स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी को कई बिंदुओं पर जांच की गुहार लगायी है. मनीषा ने कहा कि घटना से जुड़ी सारी सीसीटीवी फुटेज उनके पास साक्ष्य के रूप में मौजूद है. यहां तक कि घटना की रात करीब साढ़े 10 बजे के आसपास पति पप्पू झा को व्हाट्सएप वीडियो कॉल करने पर उन्होंने पार्टी में मौजूद सभी लोगों के चेहरे को भी दिखाया था व घर नहीं जाने देने की बात भी कही थी. इसी दौरान पार्टी में मौजूद लोगों ने पप्पू झा को थोड़ी देर में भेजने की बातें भी कही. लेकिन 03 जुलाई की सारी रात जब उनके पति घर नहीं लौटे तो उनकी मौत की सूचना मिली. मनीषा झा व पुत्र शुभम ने पार्टी में मौजूद सभी लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ हीं सभी का नाम भी सामने रखा है. जिसमें पार्टी समय में शिवपुरी निवासी रौशन ठाकुर, सुनील झा व खरैहिया बस्ती निवासी संजीव मिश्रा, टुल्लू मिश्रा पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मनीषा ने कहा कि घटना घटित होने के बाद चार अन्य युवक भी मकान में बुलाये गये थे. जिसमें एक का उनके पास कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के रूप में मौजूद है. बाइक भी पहुंची है, एक कार भी घटनास्थल पर आयी है. पार्टी करने व साक्ष्य मिटाने के नियत से कमरे की सफाई रात में हीं कर दी गयी. यह प्रतीत हो रहा है कि उनके पति की हत्या करने के बाद सभी साक्ष्य को मिटाया गया.
भाजपा सांसद के द्वारा मदद नहीं करने की बातें उन्होंने कहीं. साथ ही कहा कि जब भाजपा के 30 साल के सक्रिय कार्यकर्ता की हत्या कर देने के बाद भी जब भाजपा परिवार चुप बैठी है तो अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से सभी परिजन मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगायेंगी.

परिजन ने आशंका जताया कि छुपाया जा रहा है साक्ष्य को

परिजनों ने आशंका जताते हुए बताया कि प्रशासन को सब कुछ पता होने के बाद भी हम परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है । तनिष्क ज्वेलर्स कांड में शिवपुरी कृष्णापुरी आदि जगह पर रेड हो रहा है और उससे पूर्व हुई इस मामले में अररिया पुलिस की शिथिलता सामने है।27दिनों के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर, तो मृतक की पत्नी पहुंची एस पी से मिलने कार्यालय पहुंची।

क्या कहते हैं सांसद प्रदीप कुमार सिंह

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि परिजन भाजपा परिवार पर पूरा विश्वास बनाये रखें। न्याय दिलाने में मृतक परिवार के साथ हमेशा खड़े हैं। हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पूरा भाजपा परिवार मृतक के परिजनों के साथ खड़ा है।