दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 31 दिसंबर 2023 प्रखण्ड कार्यालय नबीनगर स्थित सभागार भवन मे 221 नबीनगर विधान सभा और 222 कुटुंबा विधान सभा के सभी बीएलओ के साथ विशेष समीक्षा बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि इस विशेष बैठक मे वैसे मतदाता जो मृत हो गए है उनका नाम सूची से हटाना है।जिनका मतदाता सूची मे नाम अथवा पिता का नाम गलत है ,या जिनका फोटो गलत है या दो जगह फोटो लग गया है या जिनका पता गलत है उसे सुधार करना है।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि समीक्षा काफी जोर जोर से चल रही है।सभी बीएलओ को फॉर्म 7 और 8 दिया गया है और सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि दो दिनों में सारे काम को पूरा करना है।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 2024 मे होने वाले आम चुनाव के लिए सुधार का यह अंतिम मौका है।