244 पशुओं की जाँच के उपरांत पशु पालकों को उचित परमर्श के साथ नि:शुल्क मुहैया कराई गई दवाइयां
सिकटी।
गृह मंत्रालय के तत्वाधान व कमांडेंट 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन में दिनांक 15/05/2024 को बाहरी सीमा चौकी भलुआ अंतर्गत हरिपुर व मरातीपुर गाँव में और दिनांक 16/05/2024 बाहरी सीमा चौकी लैलोखर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला में डॉ० एच. के. सिंह कमाडेंट (पशु चिकित्सक) की अगुआई में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया| जिसमें क्रमशः 120 व 124 कुल 244 पशुओं की जाँच के उपरांत पशु पालकों को उचित परमर्श के साथ दवाइया मुहैया कराई गई| साथ ही डॉ० एच. के. सिंह के द्वारा पशुओं के खानपान इत्यादि के बारे पशुपालकों को उचित जानकारी दी गई| इस कार्यक्रम में अंकित जांगडा, सहायक कमांडेंट, उप निरीक्षक जब्बर सिंह, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी महेंद्र बोरो सहित अन्य जवान उपस्थित रहे| इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा एसएसबी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की सशस्त्र सीमा बल के जवान सीमा सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण, आम जन मानस के चिकित्सा हेतु निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करते हैं जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलता है।