स्टेट कौंसिल ऑफ एजुकेशन द्वारा सेवापुरी के विद्यालयों का किया गयाभ्रमण

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
मॉडर्न ब्लाक सेवापुरी के विद्यालय का एससीईआरटी छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों सुनील मिश्रा, राजकुमार जलतारे और मिलिंद चंद्रा और रिसर्च एंड लर्निंग फाउंडेशन छत्तीसगढ़ से महेश शर्मा द्वारा सेवापुरी के प्राथमिक विद्यालय रामेश्वर द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय भिटकुरी और कंपोजिट विद्यालय बेसहूपुर का भ्रमण किया। निपुण भारत अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया ।
टीम के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य निपुण भारत अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों को समझना था। भ्रमण के दौरान सेवापुरी के एआरपी डा0 दिनेश चंद और संजय गिरी द्वारा एससीईआरटी प्रतिनिधियों को सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
विकासखंड सेवापुरी के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव द्वारा प्रतिनिधियों को विकास खंड के विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने, उपस्थिति नियमित करने, बच्चों को निपुण बनाने, समुदाय को जोड़ने, कायाकल्प आदि के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों और प्रयासों से अवगत कराया। विभिन्न कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और फॉलोअप करने की समस्त प्रक्रिया से भी प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया। इस दौरान कंपोजित विद्यालय बेसहुपुर के प्रधानाचार्य संतोष कुमार दूबे ,रामेश्वर द्वितीय की मुकुल मौर्या ,भिटकुरी के राजेश बघेल और एलएलएफ वाराणसी से अजय कुमार सिंह, विनीत अग्रवाल, अंकेश कुमार मौजूद रहे।