थानाध्यक्ष अमित रंजन व पुलिस पदाधिकारी को ब्रह्मकुमारीज की अर्चना दीदी ने बांधी राखी

बिहारीगंज ।

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से संपन्न हो गया। बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर रंग- बिरंगी रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सलामती की कामना की। वहीं भाईयों ने बहनों को रक्षा का वचन दिया। राखी बांधने के दौरान बहनों ने भाई को तिलक लगाकर मुंह मीठा किया। भाईयों ने बहनों को कुछ उपहार भेंट किया। इस पर्व से पूर्व बाजारों में मिठाई और राखी खरीदारी जमकर हुई। जिस कारण बाजारों में पूरे दिन जाम की स्थिति बनीं रहीं।

  ब्रह्मा कुमारीज सेवा केन्द्र में हुआ रक्षाबंधन कार्यक्रम

 बिहारीगंज के विश्वकर्मा चौक पर स्थित ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां ब्रह्मकुमारीज अर्चना दीदी ने राखी बांध कर परमात्मा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि परम पिता परमात्मा शिव बाबा भारत भूमि पर अवतरित होकर नारी शक्ति के द्वारा मनुष्य आत्मा को पावन बनाने के लिए सच्ची पवित्रता की राखी बांधते हैं। बिहारीगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित रंजन व पुलिस पदाधिकारी को रक्षा सूत्र बांधी गई।