अलीगढ़ AMU में कक्षा 9 के एंट्रेंस एग्जाम में छात्र-छात्राओं की उमड़ी भीड़

ब्यूरो अलीगढ़ लक्ष्मन सिंह राघव

अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रविवार को कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा को लेकर यूपी सहित अन्य राज्यों व बाहरी जिलों से छात्र-छात्राएं अपने अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा देने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। एएमयू में कक्षा 9 के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिलवाने के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों की सेवा में AMU के छात्रों व बाहरी सामाजिक संस्थाओं द्वारा भीषण गर्मी के दृष्टिगत जगह जगह पानी पिलाने के लिए कैम्प आयोजित किये गए हैं। जिसमें AMU छात्रों सहित जिले की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं ने भी भाग लिया है। वहीं इस कैम्प में भीषण गर्मी के चलते जगह-जगह पानी और शरबत के कैंप सहित मेडिकल परीक्षण की व्यवस्था भी रखी गई है। वही बाहर से आए छात्र छात्राओं को क्लासरूम तक छोड़ने की भी छात्रों द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं, एएमयू में कक्षा 9 में प्रवेश पाने के लिए देशभर के हजारों छात्र-छात्राएं भाग लेने के लिए कैंपस में हर वर्ष आते हैं, आपको बता दें कि पूर्व में कोई प्रवेश परीक्षाओं के दौरान बाहरी जिलों से आने वाले छात्र व उनके परिजनों को पानी व विभिन्न प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती थी जिसको लेकर इस बार कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में एएमयू छात्रों व जिले की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं द्वारा एएमयू कैंपस में कैंप आयोजित किए गए हैं जिनमें छात्रों व उनके परिजनों को पानी शरबत व मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान बाहर से आए लोग एएमयू छात्रों का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए हैं।