एसएन मेडिकल कॉलेज में टूटे हुए जबड़े का किया गया सफल ऑपरेशन

आगरा। कन्नौज जिले के निवासी, 30 वर्षीय युवक का बिगत दिनों सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के उपरांत जबड़े की हड्डियां टूट गई थी, जिन्हें इलाज हेतु एस एन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी सर्जरी विभाग लाया गयाl जाचो के उपरांत पता चला कि मरीज के जबड़े की हड्डियां टूटी हुई है साथ मे चेहरे की मांशपेशियों में सूजन की वज़ह से मरीज अत्यधिक दर्द में था। मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉक्टर पुनीत भारद्वाज के नेतृत्व वाली टीम ने दिनांक 17/06/24 सोमवार को अपनी विशेषज्ञता और आधुनिक तकनीक का उपयोग करके इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर टुटे हुए जबड़े को जोड़ने का काम किया। मरीज को परिजनों द्वारा एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाने के उपरांत इमरजेंसी में भर्ती किया गया, तथा तुरंत मरीज की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए डॉक्टर पुनीत भारद्वाज के नेतृत्व वाली टीम ने मरीज का ऑपरेशन करके मरीज को पुनर्जीवन देने का काम किया।
चिकित्सको की टीम में डॉ पुनीत भारद्वाज के साथ जूनियर रेसिडेंट चिकित्सक डॉ मीनाक्षी, डॉ रिषभ यादव एवं डॉ विशाल वर्मा का सहयोग रहा ।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर पुनीत भारद्वाज ने संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता जी एवं विभाग अध्यक्ष सर्जरी डॉक्टर प्रशांत लवानिया जी को धन्यवाद दिया, जिनके मार्गदर्शन एवं तत्काल सर्जरी हेतु सम्पूर्ण संसाधन उपलब्ध कराए जाने से इस जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट