राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से खतरे में सुक्खू सरकार, अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में BJP

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2024) के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. फिलहाल, अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. शाम को नतीजे घोषित होंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में अविश्वास प्रस्ताव (No Trust Motion) ला सकती है. फिलहाल, भाजपा (BJP) नेता नतीजों का इंतज़ार कर रहे है. अगर कांग्रेस उम्मीदवार हारता है तो  यह तय है कि 9-10 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. ऐसे में अगर बीजेपी उम्मीदवार जीता तो पार्टी कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 68 विधायकों ने राज्यसभा की इकलौती सीट के लिए मंगलवार को शिमला में विधानसभा में वोट डाले. बता दें कि कांग्रेस के पास 40 सीटें हैं. तीन निर्दलीय ने भी पार्टी को समर्थन दिया और बीती शाम को हुई कांग्रसे विधायक दल की मीटिंग में हिस्सा लिया था.

किसके बीच मुकाबला

हिमाचल में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के मुकाबला भाजपा के हर्ष महाजन से है. हर्ष महाजन दिवंगत पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हैं. उन्होंने 2022 में भाजपा का दामन थामा था. कांग्रेस की तरफ से हर्ष महाजन दो बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे. वह चंबा से आते हैं. उनके पिता विधानसभा के स्पीकर भी रहे हैं. वह खुद वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे थे. भाजपा भी अब चुनाव में जीत का दावा कर रही है.  भाजपा प्रत्याशी ने वोटिंग के बाद कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायक नाराज हैं और कुछ विधायकों को मैंने ग्रूम किया है. मतगणना के बाद पता चलेगा.

क्या बोले सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे. मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा.”