सुनख्खी पंजाबन सीजन 3 का भव्य रूप से मनाया गया।


नई दिल्ली – 20 मार्च 22
सुनख्खी पंजाबन सीजन का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में राजघानी वाले को मीनी पंजाब व पंजाबियत को देखने नजदीक से मिला । इस कार्यक्रम में भारत के सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता सुनख्खी पंजाबन सीज़न 3 एक सांस्कृतिक सौंदर्य प्रतियोगिता के प्रशासक डॉ. अवनीत कौर भाटिय़ा द्वारा आयोजित किया गया।यह मंच दुनिया को पंजाबी संस्कृति और विरसा का प्रतिनिधित्व करने का एक मौका देता है। इसमें भाग लेने की आयु सीमा 18-30 के बीच है। साथ ही, प्रतिभागियों को पंजाबी पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए। विगत तीन वर्षो की तरह इस वर्ष भी यह सीजन 19 मार्च सत्य साई सभागार में मनाया गया।
कार्यक्रम आयोजिका के अनुसार 2019 में इस शो की शुरुवात हुई थी। महिला सशक्तिकरण को मुख्य रखते हुए शो में पंजाबी लड़कियों ने फुलकारी लेकर मंच को खूबसूरत बनाया 23 लड़कियां अपनी खूबसूरती और प्रतिभा से यहां तक पहुंच कर जगह बनाई, जिसमें हमे एक से एक टैलेंट देखने को मिला पंजाबी लोक नृत्य और टैलेंट राउंड में सब सुनख्खी पंजाबनो का तीसरा सीज़न इस बार राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया । इस अवसर पर पंजाबी सिनेमा की मशूर हस्ती जिरनेल सिंह विरासत फिल्म्स उन्होंने शिरकत की और जजमेंट की भूमिका निभाई मिस इंडिया समरीन हंसी पंजाबी महशुर गायक शंकर सहानी पंजाबी सिनेमा की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम को पंजाबी महिलाओं को समर्पित किया गया ताकि यह विशेष प्रतियोगिता में दिल्ली वासियों को पंजाबी विरासत का परिचय दिया।