स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर युवाओं के बीच संगोष्ठी का किया गया आयोजन

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा (बिहार शरीफ)

हिलसा ( नालंदा ) स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर नगरवासियों को जागरुक करने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में युवाओं के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा ने किया,इस अवसर पर युवा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए ब्राण्ड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि नगर की साफ़ सफ़ाई में जब तक आम जन एवं ख़ासकर युवाओं व विद्यार्थियों की भागीदारी तय नहीं होगी तब तक स्वच्छ और सुंदर हिलसा या फिर पूरे भारत को स्वच्छ बनाने का सपना साकार नहीं होगा,संगोष्ठी,कार्यशाला, संकल्प सभा आदि के माध्यम से जन चेतना फैलाने का प्रयास किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि हम लोग अपने अपने घर को तो साफ़ सुथरा रखते हैं लेकिन सड़क या गली में रोज़ गंदगी फैलाते हैं,कूड़े कचरे को हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकने की आदत डालनी होगी,मुख्य प्रशिक्षक गौरव कुमार ने बच्चों से आह्वान किया कि वे गंदगी के ख़िलाफ़ जारी अभियान में साथ दें तथा इसके किए पड़ोसियों को भी जागरुक करें,उन्होंने 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में हिलसा को सर्वोच्च स्थान दिलाने में अपनी अपनी ताक़त पूरी तरह झोंक देने की अपील की,इस दौरान
स्वच्छता एवं नशामुक्ति का संकल्प लोगों ने लिया।