स्वर्गीय राजेंद्र मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में बिरनिया टीम का हैट्रिक जीत*



दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका/चांदन: विगत चार दिसंबर 2022 से खेले जा रहे स्वर्गीय राजेंद्र मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज चार महीने बाद सम्पन्न हो गई। बता दें कि पुर्व सी एस ए दिवंगत सचिव राजेंद्र मिस्त्री के सम्मान मे खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चांदन सुपर स्टार की टीम को 31 रनों से पराजित कर बिरनिया की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रविश कुमार, मुखिया अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दिवंगत सचिव के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बैटिंग व बोलिंग कर किया। फाइनल मुकाबले में  टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरनिया की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर शानदार 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं बिरनिया टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान लोकेश ने 15 गेंद पर 36, उज्जवल राय ने 16 गेंद पर 34 और संतोष ठाकुर ने 17 गेंद पर 33 रन की शानदार पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चांदन सुपर स्टार की टीम के खराब प्रदर्शन के साथ निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। इस मैंच में निर्णायक की भूमिका मुन्ना सिंह व बिष्णु ने निभाई जबकि कमेंट्री की भुमिका में प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज के प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव, वसीम शेख व हेमंत कुमार दुबे ने की। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व मुखिया चन्द्रमोहन पांडेय मुखिया अनिल कुमार, पूर्व पंसस बैजनाथ यादव ने संयुक्त रूप से बिरनिया की टीम को 17,500 की चैक व ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता चांदन सुपर स्टार की टीम को बांका क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्णवाल पूर्व सरपंच गौरीपुर बिनोद यादव व सीएसए के पूर्व कोच नंदकिशोर वर्णवाल ने वर्तमान मुखिया अनिल कुमार की ओर से 11,500 रुपया का चैक व उप विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैन आफ दी सीरीज का पुरस्कार बिरनिया टीम के उज्जवल राय, इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार चांदन सुपर स्टार के अर्पित दुबे व सबसे लम्बा छक्का का पुरस्कार चांदन की ही टीम के मिलन पांडेय को दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुखिया चन्द्रमोहन पांडेय ने कहा की सीएसए के दिवंगत सचिव राजेंद्र प्र मिस्त्री बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।समाज ही नहीं बल्कि पुरे प्रखंड के विकास को लेकर वो सदैव तत्पर रहे।साथ ही उन्होंने कहा की उनके द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन अशोक यादव व हेमंत कुमार दुबे ने की। इस मौके पर आयोजन समिति के विक्रम कुमार दुबे, सरफुद्दीन अंसारी, यासीन अंसारी, अवधेश वर्मा उर्फ़ डब्लू,शिव नन्दन राय, गौतम राय, मुन्ना राय, अर्जून राय, कुलदीप राय,सोनू राय, पैक्स अध्यक्ष राकेश राय, उपमुखिया रिंकू राय, ज्ञान राय, मुख्य रूप से मौजूद थे।