Categories: हरियाना

स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र व जनहित के लिए केवल भाजपा की ही सोच : सैनी



–सैनी धर्मशाला में कान्फेड के नवनियुक्त चेयरमैन कर्मवीर सैनी का हुआ जोरदार स्वागत

हरियाणा/हिसार(नवप्रीत कौर) :  देश में भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रहित व जनहित के लिए काम करती है। मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को कान्फेड का चेयरमैन बनाकर यह उदाहरण पेश किया है। यह बात कान्फेड के नवनियुक्त चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने अपने स्वागत में सैनी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। सैनी ने कहा कि भाजपा तपस्वियों, त्यागियों और राष्ट्र समर्पित लोगों की पार्टी है। इससे पहले लोगों ने फूल मालाओं तथा पगड़ी पहनाकर कर्मवीर सैनी का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा, जवाहर सैनी, विधायक मोहनलाल के भतीजे अंकित शर्मा ने भी लोगों को संबाेधित किया। कर्मवीर सैनी ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने एक फौजी के बेटे और किसान के बेटे जो मेहनतकश, ईमानदार व 36
बिरादरी के लिए काम करने वाले नेता को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना यह साबित कर दिया कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है। यह उदाहरण नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर दिया है। सैनी ने कहा कि आज सर्वसमाज ने पगड़ी बांधकर, फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ में आए विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा, जवाहर सैनी, अंकित शर्मा सबका सर्वसमाज के लोगों ने मान-सम्मान किया। जो पार्टी ने मुझे पिछले चार साल में दिया है, उस मान-सम्मान व समाज द्वारा दिए गए मान-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दूंगा। उनके मान सम्मान को बरकरार रखूंगा। और 36 बिरादरी की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। कर्मवीर सैनी व विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हम सब प्रचार-प्रसार के लिए दिनरात एक करके पार्टी की मजबूती के लिए सभी 10 सीट जीत के लिए काम करेंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि छह अप्रैल को जींद की अनाजमंडी में मुख्यमंत्री नायब सैनी आ रहे हैं। उनके मान-सम्मान में हजारों की संख्या में ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल होंगे और यह विश्वास दिलाएंगे कि हम सब आपके साथ हैं। सैनी ने कहा कि जो मान-सम्मान के लिए सात अप्रैल सैनी समाज व अन्य समाजों द्वारा कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में ऐतिहासिक रैली रखी है, मुख्यमंत्री के मान-सम्मान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी शामिल होंगे, उनको सम्मानित किया जाएगा। मुझे सम्मानित करने के लिए न्यौता मिला है। सैकड़ों बसों के साथ हजारों साथियों के साथ थीम पार्क में भी जाएंगे। 30 मार्च को उचाना में मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचेंगे। मोहनलाल कौशिक के लिए वोटों की अपील की। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जिताकर भेजेंगे। इस मौके पर सैनी सभा के प्रधान रामकुमार सैनी, सैनी समाज हरियाणा के प्रधान गुरनाम सैनी, हलका प्रधान एवं सैनी धर्मशाला के प्रधान जिले सिंह सैनी, पूर्व पार्षद विनोद सैनी, मैनुफेक्चरिंग एसोसिएशन के प्रधान सतीश ढिल्लों, नायक सभा के प्रधान फूल सिंह नायक, ओढ समाज के प्रधान मुकंदीलाल, सैन समाज के प्रधान हरिसिंह, आंबेडकर सभा के प्रधान राजेश, रामनिवास, राजा सैनी, कर्मपाल ढुल, राजा सैनी समाजसेवी, रत्ताखेड़ा के सरपंच सुरेश कुमार, अजीतपाल चट्ठा, प्रमोद, अजय, जगत सिंह, वीरेंद्र, रामनिवास वाल्मीकि, रामफल सरपंच लिजवाना, रणजीत सैनी, जयकिशन सरपंच, हरेंद्र काला, भीम सिंह सैनी, प्रताप सैनी, जगदीश कश्यप, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका चंद्र सैनी, सूरजभान सैनी, लीला सैनी प्रधान भी मौजूद रहे।

samaj

Recent Posts

रामेश्वर तीर्थ धाम स्थित नाली में सड़ रहे गंदे जल के दुर्गंध से यात्री परेशान।

समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी। पंचकोशी के तीसरे पड़ाव तीर्थ धाम रामेश्वर में बने बेतरतीब…

23 seconds ago

काशीडीह में विगत दिन हुए आंधी तूफान से घर का छप्पर उड़ा,आपदा से मुआवजे की मांग

दैनिक समाज जागरण संवाददाताखरसावांखरसावां प्रखंड के बीटापुर पंचायत अंतर्गत काशीडीह में विगत दिन हुए आंधी…

12 mins ago

दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम हैं: White House

किर्बी ने कहा, ‘‘यह बहुत जीवंत, बहुत सक्रिय भागीदारी है और हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…

5 hours ago

बड़ेम से अंग्रेजी शराब बरामद बाइक जप्त तस्कर गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 नबीनगर प्रखंड…

22 hours ago

बीडीओ ने सभी बीएलओ के साथ किया विशेष बैठक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 17 मई 2024 गुरुवार को…

23 hours ago

ट्रेन से कटकर हुई मौत शव घर आते ही मचा कोहराम

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 नवीनगर प्रखंड…

23 hours ago