गौरेला। जीपीएम जिले के जनपद पंचायत गौरेला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा के नव निर्वाचित सरपंच तूफान सिंह एवं समस्त पंचों ने शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत के सचिव ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत नव निर्वाचित सरपंच तूफान सिंह ने कहा कि मुझे जिन अपेक्षाओं के साथ लोगों ने सरपंच पद पर चुना है मैं उनकी अपेक्षाओं पर खड़ा उतारूंगा और ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से मुकेश दुबे ,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष तिवारी ,भाजपा नेता बृजलाल राठौर एवं पवन उपस्थित रहे।