समाज जागरण मनोजकुमारसाह
गोड्डा
कड़ाके की ठंड के मद्दे नजर महिलाओं एवं बाल विकास परियोजना द्वारा महागामा प्रखंड क्षेत्र में संचालित लगभग 300 आंगनबाड़ी केंद्र को बलवाड़ी के बच्चों को स्वेटर वितरण के लिए हजारों की संख्या में स्वेटर उपलब्ध कराया गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है इस बाबत महागामा बाल विकास परियोजनामें पदस्थापित महिला प्रवेछिकाकनकलता सिंह किरण कुमारी सुशील टुडू अनीता बेसरा आदि ने आंगनबाड़ी केंद्रोंकी सेविकाओंको जल्द से जल्द बलवाड़ी के बच्चों के बीच स्वेटर विस्तृत करने का निर्देश दिया है इसी कड़ी में आज श्रीमतपुर ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में प्रथम 60 बच्चे बच्चियों को स्वेटर वितरित किया गया स्वेटर का वितरण सेविका सहाना समीम ने की