सेवा भारती लखनऊ द्रारा रोजगार भारती के माध्यम से लखनऊ में प्रमुख चौराहो पर करीब 1000 ठेले लगाने का प्रस्ताव है ।

सेवा भारती लखनऊ द्रारा रोजगार भारती के माध्यम से लखनऊ में प्रमुख चौराहो पर करीब 1000 ठेले लगाने का प्रस्ताव है । जो हिन्दू पुरुष अथवा महिला इस कार्य को .करना चाहते हैं उनको रोजगार भारती द्रारा एक ठेला दिया जायेगा तथा एक जैकेट भी दी जायेगी जिस पर रोजगार भारती लिखा होगा सनातन धर्म का प्रतीक माथे पर तिलक तथा हाथ में कलवा भी होना चाहिये नारियल काटने के लिये छुरी भी दी जायेगी तथा प्रत्येक दिन जहा पर ठेला लगाया जायेगा वहा पर नारियल की आपूर्ति भी की जायेगी जिससे किसी को भी मंडी जाने की आवश्यकता ना पड़े। शाम को प्रयोग किये हुए नारियल का कचरा लेने के लिये भी वैन आयेगी ।
इस प्रकार एक ठेले पर करीब 15000 का खर्चा आयेगा जो हिन्दू पुरुष अथवा महिला युवक / युवितयां इस कार्य को करने में इच्छुक हो वह रुपये 15000 जमा करके इस कार्य को शुरू कर सकते है। अगर रुपये 15000 ना हो तो शुरुआत में जो रुपया जमा करने मे समर्थ हो वह जमा करके बाकी रुपये लोन के रूप में उसको मिल जायेगा एक नारियल पर करीब 20 रुपये से अधिक की बचत है अगर दिन भर में आपने 50 नारियल भी बेच लिये तो रुपये 1000 प्रतिदिन कमा सकते है। आप ढ़ेला लगाकर भी .कमा सकते है तथा आन लाइन पर तथा whatchap द्वारा आर्डर लेकर door to door भी सप्लाई कर सकते है। ठेले को पूर्णतया सुरक्षा नगर निगम तथा पुलिस से दी जायेगी ताकि किसी को लगाने में कोई असुविधा ना हो। इसका उदघाटन लखनऊ के कमिश्नर अथवा जिलाधिकारी करेंगे।
कृपया ज्यादासे ज्यादा हिन्दुओ को इस रोजगार से जोड़े ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा उठा सकें।
कोई भी जानकारी की आवश्यकता हो तो मेरे मोबाइल नम्बर 8840432578 पर सम्पर्क कर सकते हैं।