हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक कस्बे में देखी गई एकता की मिसाल

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कांवरियों का फूल माला से किया स्वागत

दैनिक समाज जागरण/ अखिलेश सिंह ब्यूरो हरदोई
हरदोई।गोपामऊ कस्बे में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाइल देखी गई जिसमें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी वली मोहम्मद ने राजघाट से वापसी के दौरान कस्बे में
शिव भक्तों कांवरियों स् और फूलों का स्वागत किया गया किया जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था कराई गई थी

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा विश्वनाथ मंदिर के स्थान पर कांवरियों को रोका गया यहां पर विश्राम करने के बाद सुबह सीतापुर जनपद गोमती नदी भकुरहा पुल होते हुए पिसावाँ मोहाली हरगांव मार्ग से बाबा भोलेनाथ गोला गोकरननाथ जाते हैं ।इस मौके पर राजकुमार मिश्रा, उमा शंकर शुक्ला उर्फ मुन्नू शुक्ला ,बाबा अल्लू रस्तोगी, बाबा प्यारेलाल ,मल्लू रस्तोगी ,नगर पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ,कमलेश आरख ,विष्णु कटियार ,सालिकराम प्रधान कल्लू भारी संख्या में हिंदू एवं मुस्लिम वर्ग के लोग उपस्थित थे।