टीम इंडिया को खेलनी है एक और अहम इंटरनेशनल सीरीज, होंगे कुल 6 मुकाबले

टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. इस बीच टीम इंडिया के एक और इंटरनेशनल सीरीज का शेड्यूल सामने आ गया है. टीम इंडिया को जुलाई 2024 में श्रीलंका का दौरा करना है. टीम को वहां 3 वनडे और 3 टी20 सहित कुल 6 मुकाबले खेलने हैं. टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में होना है. यानी वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय टीम को दौरे पर जाना होगा. क्रिकेट श्रीलंका ने बुधवार को साल 2024 का अपना इंटरनेशनल कैलेंडर जारी किया.

श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत उसे साल 2024 में 10 टेस्ट, 21 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेलने हैं. इसमें टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शामिल नहीं हैं. टीम को 5 सीरीज विदेश में खेलनी है. इसमें बांग्लादेश, टी20 वर्ल्ड कप, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा शामिल है. पिछले दिनों वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टीम 9 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी थी. टीम पॉइंट टेबल में 9वें नंबर पर रही और 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर सकी. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेले जाने हैं.

इंटरनेशनल सीरीज पर रोक नहीं
वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री ने पूरे बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था. राष्ट्रपति ने भी अपनी ओर से कमेटी बना दी थी. इसके बाद आईसीसी ने सरकारी दखलदांजी के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा उससे अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीन ली गई थी. वर्ल्ड कप को साउथ अफ्रीका शिफ्ट कर दिया गया है. लेकिन श्रीलंका के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर रोक नहीं है. बोर्ड की पुरानी कमेटी ही खर्चे का हिसाब रखेगी.