सुनील बाजपेई
कानपुर। महराजपुर थाना क्षेत्र में हुई एक किशोरी की हत्या का खुलासा हो गया है । गिरफ्तार किए गए हत्यारे ने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले लड़की को जमीन पर उठाकर पटका और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
आज बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया यह किशोरी महाराजपुर के सिकठिया में लापता हुई थी।
नशे में बदनीयती से किशोरी को अरहर के खेत मे ले जाने यहां उसके विरोध पर पटकने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या करने वाले इस आरोपी को सरसौल आरओबी के पास से गिरफ्तार किए जाने की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार यादव ने बताया कि महाराजपुर के गांव सिखटिया निवासी पीड़ित ने महाराजपुर पुलिस को 27 जनवरी की रात सूचना दी थी कि उनकी 14 वर्षीय बेटी शाम साढ़े पांच बजे घर से बकरी खोजने के लिए गई थी, जो वापस नहीं लौटी। उसकी काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला। मामले में पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई।
पुलिस के अनुसार उसकी लाश 30 जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे लक्स ईंट भट्ठे के सामने अरहर के खेत में पड़ी मिली थी। उसके शरीर में चोट के कई निशान थे। डीसीपी ने बताया कि परिजनों के शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें सिकठिया निवासी आरोपी उदयभान (24) का नाम सामने आया ,जिसे सरसौल आरओबी के पास से महाराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
की गई पुलिस की पूछताछ मेंआरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह पीड़ित घर के सामने गुल्ली डंडा खेल रहा था। इस दौरान उसकी बेटी उसे बकरी की तलाश में जाती हुई दिखी। इस दौरान वह शराब के नशे में था, फिर बदनीयती से उसके साथ बकरी तलाश कराने के बहाने से उसे लक्स ईंट के भट्टे के सामने अरहर के खेत में ले गया।फिर उसे बुरी नियत से पकड़ लिया। उसके चिल्लाने और घर में शिकायत की धमकी पर पकड़े जाने की बात से डर गया। फिर गुस्से में उसे उठाकर पटक दिया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।