ठाकुरगंज:अमलझाड़ी से गरीब नवाज तक हजारों लोगों के आवागमन करने वाली सड़क हुई जर्जर

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
ठाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327ई अमलझाड़ी चौक से गरीब नवाज चौक तक सड़क के बीचों-बीच बने बड़े-बड़े गड्ढे आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे से गरीब नवाज चौक तक सड़क बनने का 5 साल गुजर गया, आज तक मेंटेनेंस का कार्य नहीं हुआ है। सड़क जर्जर अवस्था में है, इस सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को वाहन लेकर सफ़र करने पर खतरा मंडरा रहा है। वही सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो जवारुल हक़ ने बताया कि आर डब्लू डी से बने सड़क महज़ 5 साल के भीतर सड़क का हुआ खस्ता हाल इस सड़क से आए दिन हजारों लोग चहल-पहल करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय विधायक और सांसद के द्वारा मरम्मती कार्य आज नहीं किया गया। सरपंच संघ ने कहा कि अगर विधायक चाहता तो अपनी फंड से भी तत्काल मरम्मती कार्य कर सकता था, लेकिन सड़क अपने आप बदहाल पर आशु बहा रहा है। आए दिन छोटे-छोटे वाहन भी खराबी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ ओल्ड मेची से जिरनगच्छ होते हुए गरीब नवाज चौक तक सड़क टूट कर चौतरफ़ा बिखरा हुआ है,अब ग्रामीणों को दूसरे तरफ भी जाने के लिए कोई अच्छा मार्ग नहीं रहा जिससे नाराज ग्रामीणों ने बताया कि अगर बहुत जल्द तत्काल प्रभाव रूप से मरम्मती नहीं हुआ तो हम लोग इसका लिखित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को देंगे, अगर इस पर भी हमारी मांग को पूरा नहीं हुई तो हम लोग ब्लॉक मुख्यालय में धरना में बैठने का काम करेंगे। सड़क पर बनी खड्डा का मार राहगीर विगत 5 साल से झुंज ही रहे थे लेकिन बरसात का मौसम आते ही लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गई है।

Leave a Reply