प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की गयी जारी, देखा गया सजीव प्रसारण

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भागलपुर बिहार में आयोजित किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की जायेगी जिसका सजीव प्रसारण कृषि भवन परिसर में आयोजित किया गया जिसका अवलोकन भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विजय मिश्रा, महामंत्री अतुल शुक्ला, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार सहित कृषकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद में फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु स्थापित एग्रीगेटर परियोजना के अन्तर्गत स्थापित कस्टम हायरिंग सेन्टर के लाभार्थी छेदीलाल ब्लाक संग्रामगढ़, सत्य नारायन, राम सागर विकास खण्ड कालाकांकर व प्रद्युम्मन सिंह विकास खण्ड सदर को प्रमाण पत्र एवं टै्रक्टर की चाभी प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही प्रमुख योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने जायद की फसलोत्पादन की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी। इस अवसर पर कृषकों को निःशुल्क मिनीकिट बीज उर्द का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि, पशुपालन, उद्यान, नेडा, सोलर, एवं अन्य विभागो द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषकों द्वारा देखा गया। पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त पाकर किसानों में काफी प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

Leave a Reply