दुष्कर्म के आरोपी को जेल

राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़,दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़ ।विष्णुगढ़ थाने की पुलिस ने प्रखंड के सुदुरवर्ती एक गांव में युवती से गैंग रेप करने के आरोप में 5 आरोपियो का गिरफ्तार कर जेल भेजा।घटना को ले थाने में मामला दर्ज किया गया।यह मामला 3 फरवरी की रात बताई जा रही है।
बताया गया कि युवती अपने घर पर अकेली थी।उसकी मां सरस्वती पूजा देखने घर दूर गांव स्थित पूजा स्थल गई थी।इसी दौरान उसके पहचान का आया किशोर दोस्त ने उसे सरस्वती पूजा देखने साथ चलने को कहा।युवती पहले घर पर मां के नहीं होने की वजह बताकर किशोर के साथ जाने से मना कर दी।पर दोस्त के लगातार दबाव बनाने पर वह उसके साथ जाने को तैयार हो गई।उसने गांव से दूर एक अर्द्धनिर्मित घर ले गया।जहां उसके साथ जर्बजस्ती दुकर्म किया।बाद में किशोर दोस्त के साथ आए 4 युवकों पर बारी बारी से युवती के साथ दुकर्म करने करने का आरोप लगाया गया है।जिसकी शिकायत थाने की पुलिस से करने पर मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में थाना कांड संख्या 20/2025 दिनांक 6 फरवरी 2025 भातरीय न्याय संहिता की धारा 70(1) के तहत पवन यादव, सोनू कुमार, विक्की कुमार, रेहन कुमार समेत पांच आरोपियो पर मामला दर्ज किया गया।सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।छापामारी दल में थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, पुलिस पदाधिकारी ग्लेडिस बरजो, दशरथ महतो, पंकज सिंदुरिया, संचित कुमार, संत कुमार पाठक, प्रेम पीटर बाखला, रणविजय सिंह, प्रियरंजन आदि शामिल थे।

Leave a Reply