मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि कृष्णा एवं खुशी की पढाई में मददगार साबित हुई

समाज जागरण

उमरिया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” का लाभ मिलने से महिलाएं काफी खुश हैं। जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 15 निवासी सरस्वती केवट ने बताया कि पति विनोद केवट पान का ठेला लगाते है। दो बच्चे कृष्णा केवट एवं खुशी केवट स्कूल में पढाई करते है। जिनकी फीस मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि भरती हूं।
उन्होंने बताया कि पान के ठेले से इतनी कमाई नही हो पाती थी कि घर खर्च एवं बच्चों की पढाई चल सके । बेटा कृष्णा केवट रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत है एवं बेटी खुशी सेन ब्रम्हर्षि बावरा स्कूल में कक्षा 11 वीं की छात्रा है । उनका कहना है जुलाई माह में बच्चों के स्कूल की ड्रेस, कापी कीताब में खर्च कर दी । इसके अलावा जब परिवार में कोई व्यक्ति बीमारी से ग्रसित हुआ , तब यह राशि हमारें काम आई। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन भैया हम बहनों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी बिना नागा के हर माह लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रूपए के मान से पैसा पहुँचा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना से हम बहनों को केवल आर्थिक फायदा ही नहीं हुआ है बल्कि इस योजना ने हम सबका स्वाभिमान बढ़ाया है। इसके लिए मैं एवं मेरा पूरा परिवार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को धन्यवाद ज्ञापित करता है।