अवादा फाउंडेशन ने गुड लक पार्टी का किया आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
अवादा फाउंडेशन नागेपुर और जयापुर से जुड़े दसवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं को संस्था से आज विदा कर उन्हें आगामी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु संस्था के शिक्षकों ने आशीर्वाद दिया।यह बहुत भावुक दिन है, जब हम 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर रहे हैं। हमें आप सभी को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करने और आकार देने में कई वर्षो का लम्बा समय लगा। आप बच्चे ही विद्यालय की शान होते हैं। आपसे हमारा हार्दिक जुड़ाव कितना गहरा होता है, यह आपको विदा करते समय हमारी नम आंखें और भरे हुए दिल बताते हैं। विद्यालय-परिवार की ओर से आपको अपनी मंजिल मिलने की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आगे की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना करता हूं। उक्त बातें अवादा फाउंडेशन के डायरेक्टर रितु पटवारी ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह में कही। बच्चों को विदाई देते हुए वे भावुक हो उठे थे।इस दौरान वर्षा,तनुजा,स्मृति, सोनी,और सभी अध्यापकों गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply