अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अवादा फाउंडेशन ने आयोजित किया कार्यक्रम

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अवादा फाउंडेशन द्वारा ग्राम चिचलिक, बसूहारी एवं अड़गुड़ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवादा फाउंडेशन के डायरेक्टर रितु पटवारी ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था।साथ ही उन्होंने महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के प्रति जागरूक करने का संकल्प दोहराया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए रस्सा कस्सी, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इसके अलावा, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।महिलाओं ने भाषण एवं कविता पाठ के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला अधिकार जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिससे उनका आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ी।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता महिलाओं को पुरस्कार एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन से ग्रामीण महिलाओं में एक नया उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला, जिससे वे समाज के प्रति अधिक जागरूक और प्रेरित हुईं। कार्यक्रम ने अंशिका ,प्रियंका ,रागिनी
रीता सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।