उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का हुआ भव्य स्वागत
लालजी तिवारी
उमरिया
प्रदेश के उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार का नौरोजाबाद मे भव्य स्वागत किया गया,इस मौके पर लोकप्रिय बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने स्मृति चिन्ह के रूप में माता बिरासिनी की तस्वीर भेंट की।इस अवसर पर मंत्री श्री परमार ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं का स्वागत स्वरूप गुलदस्ता लिया,और ह्रदय से अभिवादन कबूल किया।इस मौके पर बांधवगढ विधायक ने विधानसभा अंतर्गत समस्त शासकीय महाविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक पदों की पदस्थापना तथा आउटसोर्स के द्वारा रिक्त पदों पर प्रोफेसर की नियुक्ति करने हेतु पत्र सौंपा है,और पदों की पूर्ति न होने की वजह से छात्रों के शैक्षणिक गुडवत्ता प्रभावित होने की बात भी कही है,जिस पर मंत्री श्री परमार ने चरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।भाजपा के युवा नेता और मध्य प्रदेश शासन द्वारा बाल कल्याण समिति उमरिया के नव पदाअंकित सदस्य रविशंकर( राजा)तिवारी नें उच्च शिक्षा मंत्री को जिला मुख्यालय शहडोल में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में नवीन महाविद्यालय पंडित शंभू नाथ शुक्ला स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहडोल को पुराना भवन में प्रारंभ किए जाने की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के घोषणा अनुसार उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय को प्रस्ताव अनुसार त्वरित कार्यवाही का अनुरोध किया गया एवं जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायका मनीषा सिंह का अनुरोध पत्र भी उन्हें सोपा गया।अंत में विधायक शिवनारायण सिंह ने मंत्री श्री परमार को पुष्प गुच्छ भेंट कर केसरिया अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया और उन्हें मां बिरासिनी देवी की तस्वीर स्मृति भेंट की।इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ के निजी सहायक डॉ एम एन स्वामी ने मंत्री जी को पद्मश्री जोधाईया बाई बैगा द्वारा निर्मित बैगा आर्ट, स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।