पिकअप के धक्के से घायल बाइक सवार की हुई मौत

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के विविर्छा गांव के सामने पिंडरा कठिराव मार्ग पर मंगलवार को रात्रि साढ़े 7 बजे पिकअप के धक्के से बाइक सवार की बुधवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।
विदित हो कि फूलपुर के दबेथुवा गांव निवासी प्रवेश राय 35 वर्ष बाइक से पिंडरा से अपने घर जा रहा था। तभी सामने से तेजगति से आ रही पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे उसके सिर में जहाँ गम्भीर चोट आई वही दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया। गम्भीरवस्था में पीएचसी पिंडरा लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहाँ इलाज के दौरान बुधवार को सुबह मौत हो गई। मौत के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। वही घटना के बाद चालक पिकअप समेत भाग निकला।
मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसे दो लड़के व दो लड़कियां है और मुंबई में प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। नवरात्र माह में देवी पूजन के लिए सपरिवार गांव आया था।

Leave a Reply